दुर्ग (छत्तीसगढ़)। खाद्य विभाग के अधिकारियों का आईपी एडे्रस चुराकर अंत्योदय श्रेणी के फर्जी राशन कार्ड बनो जाने के मामले में पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को अपने कब्जें में लिया गया है। इन आरोपियों ने खाद्य अधिकारियों के आईपी एडे्रस का पासवर्ड हासिल कर कुल 185 फर्जी रास्र कार्ड बना लिए थे। जिनके माध्यम से विभिन्न राशन दुकानों से अनाज प्राप्त किया जा रहा था। जिसका खुलासा होने पर नगर कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। प्रकरण के दो आरोपी अब भी फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
इस मामले की शिकायत खाद्य निरीक्षक दीपा वर्मा ने दर्ज कारई थी।
शिकायत में बताया गया था कि अज्ञात तत्वों द्वारा उनके स्वयं के आईपी एड्रेस का पासवर्ड चुराकर 44 फर्जी राशन कार्ड बनाए गए है। इसके अलावा भिलाई निगम जान क्र. 3 में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक के मलखान शोरी के आईपी एडे्रस से 140 तथा धु्रव कुमार तिवारी के आईपी एडे्रस से एक राशन कार्ड बनाया गया है। इस प्रकार से कुल 185 फर्जी राशन कार्ड बनाया गया है। जिनमें से 57 राशन कार्डो से 8 अगस्त तक ग्राम पंचायत पुरई की सरकारी राशन दुकान से अनाज का आहरण किया गया है। जिससे शासन को 80 लाख 33 हजार 541 रु. को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण को दफा 419, 420, 467, 468, 471 तथा अत्यावश्क अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गयाथा। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी सिटी संजय धु्रव व सीएसपी विवेक शुक्ला में मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया था। कोतवाली टीआई राजेश बागड़े के नेतृत्व में विवेचक एसआई देवा भारती की टीम द्वारा साइबर सेल की मदद से पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। इन फर्जी राशन कार्डो को पावर हाउस भिलाई, अंबिकापुर तथा बलिया (बिहार) में तैयार किया गयै था।
इस फर्जीवाड़े में मोबाइल का उपयोग भिलाई सेक्टर 1 निवासी आकाश यादव (23 वर्ष) के मोबाइल का उपयोग किया गया था। आकाश यादव से पूछताछ में खुलासा हुआ कि केंप 1 निवासी विकास निर्मलकर (30 वर्ष) के लेपटाप का उपयोग फर्जी राशन कार्ड बनाए जाने में किया गया था। यूजर आईडी व पासवर्ड भिलाई सेक्टर 8 निवासी ममता गड़पल्लीवार (50 वर्ष) द्वारा उपलब्ध कराया गया था। इन तीनों मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में अन्य चार लोगों की संलिप्तता भी उजागर हुई है। जिनमें से जामुल हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी विवेक चौधरी (30 वर्ष) तथा छावनी निवासी शुभम साव (23 वर्ष ) को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। अन्य दो की तलाश की जा रही है।

