दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पशुओं की तस्करी कर कत्लखाना ले जाए जाने के एक मामले का बोरी थाना पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से 8 पशु बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपी मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के निवासी हैं।
लिटिया सेमरिया पुलिस चौकी स्टाफ को सूचना मिली थी कि पिकअप क्र. MP 51 G 1061 से परिवहन कर कृषक पशुओं को कत्लखाना ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश एवं एएसपी रूरल अनंत कुमार साहू तथा डीएसपी हेडक्वार्टर अभिषेक झा के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई। ग्राम चीचा- डोड़की मार्ग में चिंहित वाहन को रोका गया। तलाशी में वाहन में 8 नग कृषक पशु मौजूद मिले। जिन्हें पिकअप में क्रूरतापूर्वक भरकर बिना चारा पानी के कत्लखाना ले जाया जा रहा था। इस मामले में ग्राम सुदीनटोला (बिरसा) जिला बालाघाट निवासी आरोपी समलु मरकाम, साहब सिंह,सउनु पंचेश्वर, पुसू सिंह, मंगलू सिंह व संतोष मरकाम को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ छग कृषक पशु परि. अधि. 2(च ), 4,6,10,11, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा , 11 तथा पशु परिवहन अधिनियम की धारा 47 (ए, बी, सी) 48, 49, 50, 52,54 (1,2,3) व मोटर व्हीकल एक्ट कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

