दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। देश में पैट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों के मुद्दे को लेकर शिवसेना द्वारा आज केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शिवसैनिकों मने बस स्टैंड के पास मानव श्रंखला बना कर अपनी नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद कलेक्टोरेट पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पैट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस की कीमतों में तत्काल वापसी की मांग की गई है।
प्रदर्शन जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार द्वारा पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार इजाफा किया जा रहा है। जिसकी मार आम जनता को झेलनी पड़ रही है। इस वृद्धि के कारण मंहगाई भी चरम में पहुंच गई है और जनता को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। एक और जहां कोरोना संक्रमण के चलते लोगों के रोजगार छिन गए है, आय के साधन कम हो गए है, इस स्थिति के बावजूद केंद्र सरकार उदासीन बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी है कीमतों को जल्द कम नहीं किए जाने पर शिवसेना द्वारा आंदोलन का विस्तार किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान महासचिव जवाहर सिंह (आर्यन), शिवराम केशरवानी, आकाश सिंह, शशिकांत प्रसाद आदि सहित शिव सैनिक शामिल रहे।

