रायपुर (छत्तीसगढ़)। पुलिस विभाग में विभिन्न शहरों में पदस्थ सीएसपी-डीएसपी रैंक के अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। जिसके के तहत दुर्ग के नए सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल होंगे। वहीं छावनी सीएसपी पद पर अशोक जोशी को नियुक्त किया गया है। पाटन एसडीओपी पद का दायित्व देवांश सिंह राठौर को सौंपा गया है। बता दें कि दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला व पाटन एसडीओपी आकाश राव गिरिपुंजे की हाल ही में एएसपी पद पर पदौन्नति हुई है। जिससे इन पदों की बागडोर नए पुलिस अधिकारियों के हाथों में सौंपी जानी निश्चित थी। इनके अलावा अन्य शहरों में किन किन पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, देखें सूची…





