दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अधिक ब्याज का लालच दिलाकर निवेशित रकम को हजम करने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए निवेशकों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। निवेशक अपनी रकम वापस हासिल करने के लिए 6 अगस्त तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते हैं।
एसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन का प्रपत्र जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए कलेक्टर के आदेश पर वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी राघवेंद्र कुमार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। आवेदकों के लिए निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भर कर जमा करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है। निवेशक अपने आवेदन जिला कार्यालय में सहायक ग्रेड-03 नरेश साहू व जितेंद्र वर्मा के पास जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आदिवासी विकास शाखा में सहायक ग्रेड-03 कीर्ति रामटेके तथा कृषि विभाग में डाटा कंप्यूटर आपरेटर लोकेश साहू के पास भी आवेदन भी जमा किए जा सकते हैं।