निजी स्कूलों के सामने प्रशासन बेबस, नहीं कर रहे आदेश का पालन, पालकों ने किया प्रदर्शन

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। स्कूलों की फीस में वृद्धि को लेकर शासन द्वारा जारी स्पष्ट निर्देश के बाद भी यहां के निजी स्कूल मनमानी पर आमदा है। स्कूल प्रबंधन न सिर्फ निर्धारित मापदंड से अधिक फीस की वसूली की जा रही है।बल्कि प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाए जाने और फीस वापसी का आदेश दिए जाने के बाद भी स्कूल प्रबंधन इस पर अमल नहीं कर रहे है। जिससे स्कूल प्रबंधन की मनमानी के सामने प्रशासन बेबस नजर आ रहा है। इस स्थिति से नाराज पालकों द्वारा आज मंगलवार को डीईओ कार्यालय का घेराव किया गया।

घेराव के लिए डीईओ कार्यालय पहुंचे पालक भिलाई के डीएवी स्कूल प्रबंधन की मनमानी से नाराज नजर आ रहे थे। पालकों का आरोप है डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा शासन के निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करते हुए स्कूल फीस में कई गुना वृद्धि की गई है। जिसकी शिकायत किए जाने पर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई भी की गई और प्रबंधन पर जुर्माना लगाते हुए वसूली गई अधिक फीस को 15 दिनों के अंदर वापस करने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के जारी होने के 20 दिनों बाद भी स्कूल प्रबंधन ने इस पर अमल नहीं किया है। न तो पालकों को राशि ही वापस की गई है और न ही अपने पोर्टल में फीस का स्ट्रेक्चर को बदला है। इस स्थिति को लेकर आज पालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जाहिर की और ज्ञापन सौंपा।
इस मुद्दे पर डीईओ प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि पिछली 20 जुलाई को हुई बैठक में पालकों की शिकायत का निराकरण करते हुए जिले की सात निजी स्कूलों पर कार्रवाई की गई थी। जिन पर जुर्माना लगाए जाने के साथ निर्धारित से वसूली गई अधिक फीस को वापस करने आदेश जारी किया गया था। इस आदेश का पालन डीएवी स्कूल द्वारा पालन नहीं किया गया है। जिस पर एक बार फिर से स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा 10 फीसदी फीस वृद्धि का आवेदन दिया गया है। जिसे विचार के लिए शासन को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में निजी स्कूलों में फीस की वृद्धि 8 फीसदी से अधिक स्वीकर नहीं की जाएगी। पालन नहीं किए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।