तीन माह पहले चोरी गई ट्रेक्टर व ट्राली बरामद, खरीददार को किया पुलिस ने गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलगांव थाना क्षेत्र से लगभग तीन माह पूर्व चोरी गई ट्रेक्टर व ट्राली को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चोरी की इस ट्रेक्टर ट्राली को खरीदने के आरोप में पुलिस ने महाराष्ट्र निवासी एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। हालांकि चोरी की इस वारदात को किसने अंजाम दिया था इसका फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।

चोरी की यह वारदात 6 मई को पुलगांव थाना अंतर्गत ग्राम भरदा में घटित हुई थी। ट्रेक्टर चालक राकेश देशमुख ट्रेक्टर क्र. सीजी 07 बीके 2232 की ट्राली क्र. सीजी 07 बीवाय 6617 पर ईट लाद कर लाया था। मालिश सुनील मिश्रा के कहने पर ईट लदी वाहन को लेकर शाम अपने भरदा स्थित घर लेकर आ गया था। देर रात वाहन ईट सहित गायब हो गया था। जिसकी शिकायत पुलिस में कई गई थी। शिकायत के आधार पर पड़ताल में जुटी पुलिस को जानकारी मिली की चोरी गई ट्रेक्टर व ट्राली कोचरी गढ़चिरौली महाराष्ट्र निवासी निर्मल धमगाय (48 वर्ष) के कब्जें है। जिसे वह राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना अंतर्गत ग्राम पैरीटोला में रखे हुए। पुलिस ने मौके ट्रेक्टर व ट्राली बरामद कर चोरी का वाहन खरीदने के आरोप में निर्मल को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलगांव थाना के एएसआई हरीश साहू, कांस्टेबल शोभित सिन्हा, माखन चौधरी, बी वीर नारायण की विशेष भूमिका रही।