बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। पुलिस ने नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर उसे भगा कर ले जाने और शारीरिक शोषण करने के आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी के कब्जें से किशोरी को बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ दफा 363, 366 (क), 376, 376 (2) (आई), 376 (2) (एन), 376 (3) तथा 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।
मामला बेमेतरा थाना क्षेत्र का है। आरोपी योगेश साहू अपनी परिचित किशोरी को शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगा ले गया था। किशोरी की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने पुलिस में कई थी।शिकायत के आधार पर पुलिस ने दफा 363 के तहत कायमी कर पतासाजी प्रारंभ की गई थी। एसपी अरविंद कुजुर के निर्देश पर, एएसपी विमल कुमार बैस, एसडीओपी राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में टीम का गठन टीआई राजेश मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। पड़ताल के दौरान टीम को जानकारी मिली कि 20 जुलाई से लापता किशोरी योगेश साहू (21 वर्ष) के साथ है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर किशोरी को बरामद किया। किशोरी ने पूछताछ में बताया कि योगेश शादी का वादा कर उसे अपने साथ ले गया था। इस दौरान उसके साथ की बार शारीरिक संबंध भी बनाया था। पुलिस ने बरामद किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
अपहृता व आरोपी की पतासाजी करने में थाना बेमेतरा टीआई राजेश मिश्रा, एएसआई संतोष ध्रुर्वे, हेड कांस्टेबल मोहित चेलक, कांस्टेबल संदीप साहू, हेमंत वर्मा, राजेश भास्कर, लोकेश सिंह, विक्रम सिंह, पंचराम घोरबंधे, लेडी कांस्टेबल सुशीला ध्रुव की सराहनीय भुमिका रही।