दुर्ग (छत्तीसगढ़)। युवती की फोटो इस्तेमाल कर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाए जाने के मामले में नेवई पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी ने बनाई गई इस फर्जी आईडी के माध्यम से से सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भी वायरल की थी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ दफा 294, 323, 509(ख) भादवि, 66(ग), 67 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।
इस मामले की शिकायत पीड़ित युवती ने पुलिस में कई थी। पड़ताल पश्चात पुलिस ने आरोपी पउवारा (मचांदुर) उतई निवासी किशोर कुमार साहू को गिरफ्तार किया। शिकायत में युवती पुलिस को बताया था कि किशोर ने उसकी फोटो का उपयोग कर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री वायरल की। जिसकी जानकारी मिलने पर उसने किशोर के समक्ष आपत्ति दर्ज की तो वह उसे धमकाने लगा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी सिटी संजय ध्रुव सीएसपी भिलाई राकेश जोशी के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी किशोर कुमार साहू गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में नेवई टीआई संतोष मिश्रा, एसआई डीआर नारंगे, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण यादव, रवि बिसई, आनंद तिवारी एवं संतोष राज की विशेष भूमिका रही।