धर्मान्तरण विवाद : पत्नी ने दी परिवार को जेल भिजवाने की धमकी, बजरंग दल ने घेरा थाना

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। धर्मान्तरण के विवाद को लेकर एक परिवार में कलह की स्थिति निर्मित हो गई है। धर्मान्तरण के लिए दिए गए प्रलोभन में आकर महिला अपने पति सहित पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजे जाने की धमकी देने लगी है। यह आरोप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लगाया है। इस मुद्दे को लेकर बजरंगी मोहल्ले वासियों के साथ मोहन नगर थाना पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया। बाद भी सीएसपी विवेक शुक्ला की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

धर्मान्तरण को लेकर यह विवाद जयंती नगर निवासी साहू परिवार में उपजा है। जिसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जहां टिकम लाल साहू ने बताया कि उनके घर वर्ष 2015 से 2020 तक ईसाई धर्म के पास्टर ओबेद दास का आना जाना रहा है। इस दौरान पास्टर दंपति उनकी पत्नी आशा साहू से लगातार संपर्क में रहे और उनकी अनुपस्थिति में आशा को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते रहे। साथ ही आशा साहू को 80000 रुपए नगद रकम की सहायता 20 हजार रुपए में नई गाड़ी दिलाने, बीमारी से बचाने का प्रलोभन दिया जाता रहा। जिस पर आशा साहू पास्टर ओबेद दास व उसकी पत्नी अंजू दास की बातों में आई। इस बात की जानकारी मिलने पर पति टिकम साहू ने इस पर आपत्ति की। जिस पर आशा साहू ने पादरी ओबेस दास को घर पर हो रहे विरोध की सारी बातें बताई। पास्टर ने आशा को पति की बात नही मानने की सलाह दी साथ ही कहा कि यदि इसके बाद भी पति उनके ईसाई धर्म के अपनाने में बाधा पहुंचाता है तो वह घर से भाग जाए। जिसके बाद आशा अपने बच्चों के साथ घर से निकल गई और 24 अप्रैल 2020 को उसने ईसाई धर्म अपना लिया था। वहीं परिवार को काबू में रखने उन पर मारपीट कर जान लेने का प्रयास करने, दहेज प्रताड़ना जैसे आरोपों को लगा पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दी जाने लगी।
इस बात की जानकारी बजरंगियों को मिलने पर वे साहू दंपति के घर पहुंचे और वास्तविकता की जानकारी होने पर पीडित पति के साथ मोहन नगर थाना पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर सीएसपी विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत कराया। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी पड़ताल की जाएगी। जिसके बाद दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बजरंगियों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस मौके पर मौजूद राकेश शिंदे, जिला संयोजक अपुर्व सिंह, सह संयोजक मयंक उमरे, बंटी आदि के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।