कोरोना पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग, एसयूसीआई ने किया प्रदर्शन

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। देश भर कोरोना संक्रमण काल से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें केंद्र व राज्य सरकारों को कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने निर्देश जारी करने की मांग की गई है।

यूनियन के राज्य कमेटी सदस्य आत्माराम साहू ने बताया कि कोरोना पीडितों को न्याय दिलाने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा देश भर में आंदोलन किया जा रहा है। कोरोना काल में लगाए लॉकडाउन से देश में गरीबी तेजी से बढ़ी है। लोगों को नौकरियां गंवानी पड़ी तो एक बड़ा तबका रोजगार विहीन हो गया। जिसके चलते 3.2 करोड़ मध्यम वर्गीय परिवार गरीबी रेखा के नीचे चले गए है। कई परिवारों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपने परिवार का कमाऊ सदस्य को खो दिया। इस स्थिति के बावजूद केंद्र व राज्य सरकारें ऐसे परिवारों को सहायता प्रदान करने के प्रति उदासीन बनी हुई है। उन्होंने मांग की है कि कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को अविलंब कम से कम पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। सरकारी कंपनियों का निजीकरण बंद कर स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराए जाए और पैट्रोल-डीजल पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स में कमी कर नागरिकों को राहत दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगों पर अमल नहीं किए जाने पर राजधानी में उग्र आंदोलन किया जायेगा। प्रदर्शन में राज्य कमेटी सचिव विश्वजीत हारोडे विशेष रूप से उपस्थित थे।