दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नेटवर्किंग कंपनी में रकम को दूगना करने का झांसा देकर लाखों रुपए का निवेश कराने वाली कंपनी के डायरेक्टर्स के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। रकम निवेश कराने के बाद रकम पर लाभ नहीं दिलाए जाने के साथ मूल रकम भी वापस नहीं किए जाने के आरोप में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पलिस द्वारा दो लोगों के खिलाफ दफा 420 के तहत कार्रवाई की गई है।
यह कार्रवाई सुपेला पुलिस ने ड्रिमर्स हब टे्रडिंग प्रा. लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर्स के खिलाफ की है। मामले के अनुसार आरोपी मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद साहू व डायरेक्टर वेदप्रकाश साहू ने नेटवर्क कंपनी का गठन वर्ष 2019 में किया था। जिसके माध्यम से उनके सामान का पैकेज बेचे जाने पर अधिक े अधिख लाभ दिलाने का प्रलोभन दिया गया था। इसके अलावा कंपनी का शेयर होल्डर बनने पर कुछ समय में ही निवेश की गई रकम को दूगना करने झांसा दिया गया था। निवेश के नाम पर निवेशकों से लाखों रुपए की रकम कंपनी में जमा कराई गई, लेकिन रसीद नहीं दी गई। इनमें कुछ नाबालिग भी थे। इस प्रलोभन में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल थे, जिन्होंने अपने नाबालिग बच्चों के नाम से भी कंपनी में निवेश किया था। काफी लंबे समय तक कंपनी के माध्यम से रकम प्राप्त नहीं होने पर मामले की शिकायत पुलिस में की गई थी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच प्रारंभ की तो पाया कि नेटवर्किंग कंपनी में 25 हजार से अधिक लोग सूचीबद्ध है और 100 से अधिक लोगों से एक मुश्त रकम जमा कराई गई है। कुछ लोगों से रायल सदस्य बनाए जाने के नाम पर एक मुश्त रकम की वसूली की गई। जबकि कंपनी के नियम के मुताबिक रायल सदस्य बनाए जाने के लिए एक मुश्त रकम नहीं ली जा सकती है। शिकायत सहीं पाए जाने पर पुलिस ने नेटवर्किं9 कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद साहू तथा डायरेक्टर वेदप्रकाश साहू के खिलाफ दफा 420 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।