पूर्व महाधिवक्ता कनक तिवारी को जान से मारने की धमकी, पुलिस की पकड़ में आया आरोपी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राज्य के पूर्व महाधिवक्ता वरिष्ठ कांग्रेस नेता कनक तिवारी को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत के आधार पर पद्मनाभपुर पुलिस दफा 507 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

मामला पद्मनाभपुर पुलिस चौकी है। पद्मनाभपुर निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता कनक तिवारी के मोबाइल नंबर अंजान व्यक्ति का काल आया। व्यक्ति ने फोन पर दो दिनों के अंदर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पद्मनाभपुर पुलिस चौकी में कई गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और आरोपी प्रमोद सिंह को बिलासपुर के समीप सांकरा ग्राम से अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी वहां निको कंपनी में काम करता है। दिलचस्प यह है कि प्रमोद न तो कनक तिवारी को जानता है और न ही कनक तिवारी उससे परिचित है। मामले पुलिस ने प्रमोद सिंह के खिलाफ दफा 507 के तहत कार्रवाई कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया है।