दुर्ग (छत्तीसगढ़)। साढ़े तीन लाख रुपए हासिल करने के फेर में एक बुजुर्ग ने 12 लाख रुपए से अधिक की रकम गंवा दी। ठगी का शिकार हुआ बुजुर्ग बीएसएनएल विभाग का सेवानिवृत कर्मचारी है। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ दफा 420 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। धोखाधड़ी का शिकार हुए प्रभाकर दानीकर (60 वर्ष) ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
उन्होंने शिकायत में बताया है कि रुछ वर्ष पूर्व उन्होंने नौकरी से स्वेच्छि सेवानिवृति ली थी। जिसके बाद उन्हें पेंशन मिलना भी प्रारंभ हो गई है। पिछले वर्ष अक्टूबर माह में उनके मोबाइल पर फोन आया है कि उनका ग्रुप इंश्योरेंस पॉलसी की रकम का भुगतान लंबित है। जिसके तहत उन्हें 3 लाख 72 हजार 245 रुपए का भुगतान किया जाना है। भुगतान प्राप्त करने के लिए उन्हें 12 हजार 120 रुपए का भुगतान करना होगा। अज्ञात व्यक्ति की बातों पर विश्वास कर उन्होंने अत्रात व्यक्ति द्वारा बताए गए बैंक आफ बडौदा के खाता नंबर पर रकम को आन लाइन ट्रांसफर कर दी थी। जिसके बाद उन्हें फिर फोन आया कि उन्होंने रकम जमा नहीं की है। जिस पर उन्होंने रकम जमा कर दिए जाने की जानकारी दी। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि रकम खाता में जमा नहीं हुए है, इसलिए फिर से रकम का भुगतान करना होंगा। इस पर भी विश्वास कर उन्होंने रकम फिर से ट्रांसफर कर दी। इसके बाद भी उन्हें लगातार 16 जून 2021 तक फोन आते रहे और अलग अलग अज्ञात व्यक्ति स्वयं को बैंक कर्मचारी बता कर किश्तों में जमा कराते रहे। 12 अक्टूबर 2020 से लेकर 16 जून 2021 तक 16 लाख 15 हजार 72 रु. की रकम प्रभाकर राव से ट्रांसफर करावा ली गई। इसके बावजूद ग्रुप इंश्योरेस की रकम नहीं मिली। ठगी का शिकार होने का आभास होने पर उन्होंने मामले की शिकायत मोहन नगर थाना में की। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दफा 420 का जुर्म दर्ज मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
