दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई क्षेत्र में शुद्ध जलापूर्ति के लिए कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की पहल पर भिलाई निगम और बीएसपी प्रबंधन की बैठक हुई। जिसमें बीएसपी प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई कि फिल्टर प्लांट को अपग्रेड किए जाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए जल्द की रूचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) के तहत आवेदन आमंत्रित किए जाएगें।
बैठक में कलेक्टर ने बीएसपी टाउनशिप में शुद्ध पेयजल के लिए फिल्टर प्लांट को अपग्रेड करने संबंधी कोशिशों के बारे में बीएसपी प्रबंधन से पूछा। प्रबंधन ने बताया कि फिल्टर प्लांट को अपग्रेड करने एवं इसके आधुनिकीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। पुराने फिल्टर की जगह के पास ही इसे विस्तारित किया जाएगा। इसके लिए ईओआई( एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट) दो-तीन दिनों में जारी हो जाएगा। इसके पश्चात जल्द ही इस पर कार्य आरंभ हो जाएगा। आज की बैठक में नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी तथा जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता सुरेश पांडेय भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कल ही उन्होंने मरोदा टैंक का भ्रमण किया है। मरोदा टैंक में जलभराव अभी जरूरतों के मुताबिक पर्याप्त है तथा पानी भी काफी साफ है। कलेक्टर ने कहा कि फिल्टर प्लांट के अपग्रेडेशन के दीर्घकालीन प्रोजेक्ट के साथ ही वर्तमान के लिए भी ऐसे त्वरित कार्य करें ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल में किसी तरह की परेशानी न आए। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री नूपुर राशि पन्ना भी मौजूद थीं।
टाउनशिप में बिजली आपूर्ति पर हुई चर्चा
कलेक्टर ने टाउनशिप में बिजली आपूर्ति के संबंध में भी प्रबंधन से चर्चा की। इस संबंध में आपूर्ति भविष्य में सीएसपीडीसीएल से किये जाने के संबंध में चर्चा हुई। साथ ही दुकानों की ऊंचाई 14 फ़ीट से 28 फ़ीट किये जाने के विषय पर भी चर्चा हुई।
डेंगू नियंत्रण की ली जानकारी
कलेक्टर ने बीएसपी प्रबंधन से डेंगू नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी भी ली। प्रबंधन ने बताया कि इसके लिए 120 सदस्यों की टीम बनाई गई है जो घर-घर जाकर डेंगू के लारवा की जांच कर रही है। अभी तक 56 हजार घरों में जाँच की जा चुकी है। इसमें से कुछ घरों में लार्वा निकला है। इन्हें नष्ट करने की कार्रवाई मौके पर ही की जा रही है। सभी घरों में टैमीफास वितरित किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता है।

