दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई की पॉश कालोनी नेहरू नगर स्थित एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा संचालित होने का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश दी। दबिश में दो युवतियों के साथ एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़े है। इनके खिलाफ सुपेला पुलिस द्वारा पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल को नेहरू नगर के राजश्री होटल में सैक्स रैकेट का संचालन किए जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर एसपी ने सुपेला पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। निर्देश पर महिला थाना टीआई सी. तिर्की तथा एएसआई जलालुद्दीन के नेतृत्व में सुपेला थाना के स्टाफ द्वारा रणनीति बनाई गई। होटल मे प्वांटर भेजा गया। जहां सौदा पटने पर प्वांटर ने इशारा किया और पुलिस टीम ने होटल के कमरा नंबर 106 पर दबिश दे दी गई। दबिश में कमरे दो कालगर्ल्स को कब्जे में लिया गया। इसमें से एक युवती लखनऊ से और एक युवती कोलकाता से आकर इस धंधे को अंजाम दे रही थी। युवतियों के लिए ग्राहकों की तलाश मौमिनपुरा निवासी दलाल मनीष राधेश्याम सिंह (24 वर्ष) करता था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामले में होटल स्टाफ की संलिप्तता की पड़ताल भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
