भिलाई (छत्तीसगढ़)। इस्पात नगरी से तीन साल पहले घटित किशोरी के अपहरण व दैहिक शोषण के मामले के फरार आरोपी को पुलिस द्वारा दबोचा गया है। फरार आरोपी युवक की गिरफ्तारी मध्यप्रदेश के लखनादौन के उसके गृह ग्राम से की गई है। मामले में आरोपी के खिलाफ दफा 363, 367, 376 पाक्सो एक्ट की धारा 3, 4 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र की 17 वर्ष की किशोरी घर से वर्ष 2018 में लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने किशोरी की पतासाजी प्रारंभ की थी। कुछ दिनों बाद किशोरी को जबलपुर से पुलिस ने बरामद कर लिया था, लेकिन किशोरी भगाकर ले जाने वाला आरोपी पंकज अहिरवार मौके से फरार हो गया था। किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को आरोपी पंकज के उसके गृहग्राम पूर्वामाल (लखनादौन) में होने की जानकारी मिली।
जिस पर एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश, एएसपी सिटी संजय ध्रुव व सीएसपी राकेश जोशी के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर विजय ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने लखनादौन की स्थानीय पुलिस की मदद से पंकज अहिरवार (24 वर्ष) को अपने कब्जे में लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में एएसआई जितेंद्र चंद्राकर कांस्टेबल हर्ष देवांगन, सुशील चौधरी की मुख्य भूमिका रही।
