दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में नए एसपी प्रशांत अग्रवाल की आमद और उनके सख्त नजरिए का असर जिले में एक ही दिन दिखने लगा है। जिला के प्रायः सभी थानों के अधिकारी व कर्मचारी सतर्क नजर आने लगे हैं। एसपी की मंशा के अनुरूप सामाजिक बुराई वाले अपराधों पर नकेल डालने की कार्रवाई गंभीरता से प्रारंभ की गई है। नतीजनत एक ही दिन जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 69 जुआरियों और सटोरियों को पुलिस ने दबोचा गया है। इनके कब्जें से कुल एक लाख एक हजार 531 रुपए की नगदी रकम जब्त की गई है। सर्वाधिक मामले दुर्ग कोतवाली क्षेत्र से पकडाए है। यहां कुल 11 मामलों में 28 हजार रूपए की नगदी बरामद की गई है। यदि इसमें कोतवाली अंतर्गत चौकी पद्मनाभपुर के मामलों को शामिल कर लिया जाए तो यह आंकड़ा बढ़कर 16 व जब्ती रकम 30 हजार 15 रुपए हो जाती है। एक ही दिन में इतने मामलों के समाने आने से अब सवाल यह उठने लगा है कि पुलिस इन लोगों को लेकर अब तक मौन क्यों रही।
बता दें की एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट कर दिया था कि पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधों खासतौर से सामाजिक बुराई वाले अपराध जुआ, सट्टा आदि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने विभिन्न थानों की व्यवस्था का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान काम के प्रति लापरवाही बरतने वालों को दंडित किया गया तो बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। एसपी अग्रवाल की सख्त कार्यप्रणाली को देख कर सभी थानें एलर्ट नजर आने लगे है।
पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही मंगलवार को एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की गई। एएसपी सिटी संजय ध्रुव व एएसपी रूरल अनंत कुमार के मार्गदर्शन में इन कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों द्वारा दी गई दबिश 69 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। जिनसे 101531 रुपए की नगदी रकम जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ जुआ व सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने थाना जामुल, अमलेश्वर एवं चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुरानी भिलाई, खुर्सीपार,छावनी, सुपेला, भिलाई भट्टी, भिलाई नगर, दुर्ग, मोहन नगर, वैशाली नगर, उतई, नंदनी, बोरी, चौकी पदमनाभपुर, अंजोरा, स्मृति नगर क्षेत्रों से इन आरोपियों को पकड़ा है। वहीं कुम्हारी, पुलगांव, पाटन, नेवई, रानीतराई, अंडा, धमधा, मचांदुर, लिटिया क्षेत्र में कोई भी मामला नहीं पकड़ाया है।