सब्जी मंडी में खड़ी ट्रक के केबिन में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा

भिलाई (छत्तीसगढ़)। आकाशगंगा स्थित सब्जी मंडी में आज दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भिलाई दमकल विभाग की तत्परता से हादसा विकराल रूप धारण नहीं कर सका। जिससे किसी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई।
हादसा मंगलवार को दोपहर लगभग सवा तीन बजे घटित हुआ। आकाशगंगा सब्जी मंडी में खड़ी ट्रक क्र. एपी 03-टीई-7963 के केबिन में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। इस दौरान केबिन में रखे गैस सिलेण्डर को आग की पहुंच से बचाया गया। आगजनी की इस घटना पर काबू पाने में अग्निशमन कर्मी एफ प्रवीण ‌बारा, पराग भोसले, मोहन राव, नगर सैनिक राजू लाल की सराहनीय भूमिका रही।