दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में नए एसपी प्रशांत अग्रवाल की आमद के साथ ही एक गंभीर वारदात घटित हो गई। रिसाली क्षेत्र में सोमवार की रात गोली बारी की वारदात हो गई। इस गोलीबारी में क्षेत्र का शातिर बदमाश बाल-बाल बच गया। मौके से पुलिस ने दो कारतूस के खोखे बरामद किए है। इस मामले की गाज नेवई टीआई भावेश साव पर गिरी है। उन्हें स्थानांतरित कर रक्षित केंद्र भेजा गया है। वहीं इंस्पेक्टर संतोष को नेवी थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
घटना नेवई थाना क्षेत्र के रिसाली की है। क्षेत्र का निगरानी बदमाश पिंकी राय शीतला मंदिर के पास से गुजर रहा है। इसी दौरान तालाब के पास बीच रोड पर एक लाल रंग की कार खड़ी थी। जिसको देखकर पिंकी आपत्ति जताते हुए कार बीच रास्ते से हटाने कहा। जिस पर वहां मौजूद युवकों ने गोली चला दी। गोली को पुलिस ने कार में धंसा हुआ पाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 307, 25-27आमर्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
इसलिए गिरी टीआई पर गाज
गोली चलने की घटना सार्वजनिक होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि सूचना मिलने पर एसपी प्रशांत अग्रवाल तत्काल मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए थे और नेवई थाना टीआई भावेश साव कुछ देरी से पहुंचे। इस पर एसपी ने उन्हें प्रभार मुक्त करते हुए लाइन स्थानांतरित किए जाने का आदेश दिया है।
recommended post