दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले का पदभार ग्रहण करते ही एसपी प्रशांत अग्रवाल एक्शन मोड में नजर आने लगे हैं। पहले दिन ही उन्होंने विभिन्न थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान काम के प्रति लापरवाही बरतने वालें एक एएसआई को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किए जाने के आदेश दिए। वहीं थाना में फाइलिंग की बेहतर व्यवस्था करने वाली टीआई को पुरस्कृत किया गया।
बता दें कि बिलासपुर से दुर्ग स्थानांतरित होकर आए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आज सोमवार को ही पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद देहात व शहरी थानों का औचक निरीक्षण किया। थाना उतई के निरीक्षण के दौरान मर्ग, शिकायत अपराध, मुलाहिजा रजिस्टर, अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टर का अवलोकन किया गया। थाने का रखरखाव साफ-सफाई दस्तावेज का रखरखाव एवं मामलों की बेहतर जानकारी एवं कार्य अच्छे स्तर का पाये पाए जाने पर थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडे को 500 रूपए कैश रीवार्ड से पुरस्कृत किया गया। कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और निराकरण के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया।
इसी तारतम्य में शहर के थाना सुपेला का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया सुपेला थाना के लंबित शिकायतों को लेकर थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचको के अपराध के डायरीयो को तलब कर अवलोकन किया गया। जिसमें एएसआई करण सोनकर को कमजोर विवेचना एवं कार्य में लापरवाही बरता जाना पाया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन अटैच किए जाने का आदेश दिया। थाना प्रभारी सुपेला को थाने की कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। थाना सुपेला के समस्त कर्मचारियों से रूबरू होकर ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निराकरण हेतु आश्वासन दिया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एएसपी सिटी संजय ध्रुव एवं एएसपी रूरल अनंत कुमार भी उपस्थित थे।