दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर में बुधवार की देर रात आगजनी की एक और वारदात है गई। इस घटना में महिन्द्रा जायलो वाहन जलकर खाक हो गया। वाहनों में आग लगने की लगातार हो रही घटनाओं ने नागरिकों को चिंता में डाल दिया है। मामले की जांच फिलहाल पुलिस कर रही है।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही रविशंकर स्टेडियम के एक गैरेज के सामने खड़ी वैगनआर कार में तड़के अचानक आग लग गई थी। जिसके बाद आगजनी की दूसरी यह घटना पद्मनाभपुर में हुई है। पद्मनाभपुर निवासी प्रशांत पाटीवाल की महिन्द्रा जायलो क्र. CG 07-AL-0002 घर के सामने खड़ी थी। इसी दौरान रात लगभग एक बजे उसमें आग लग गई। परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया। आग पर काबू पाने के लिए एक पानी-फोम का उपयोग किया गया। अग्निशमन दल के कर्मी एफ प्रवीण बारा, पराग भोसले, मोहन राव तथा नगर सैनिक जवान हीरामन की इसमें सराहनीय भूमिका रही।