फिर टूटा ताला, 24 हजार पार, आए दिन चोरी की वारदातों से शीतला नगर वासी दहशतजदा

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। शहर के शीतला नगर में बढ़ती चोरी की वारदातों से मोहल्ले वासी दहशतजदा है। पिछले 20 दिनों में 200 मीटर के दायरे में चोरी की तीन वारदात हो गई, लेकिन पुलिस उदासीन बनी हुई है।
मंगलवार की देर रात संतोषी मंदिर के पास फिर से एक दुकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने चौक पर स्थित भोला किराना स्टोर का ताला तोड़कर गल्ले में रखी 24 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। आज बुधवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया,लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंची।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले शितला नगर निवासी राजेन्द्र देवांगन के घर दिन दहाड़े घर के आलमारी में रखे सोने चाँदी के जेवरात के साथ साथ नगदी में भी हाथ साफ कर दिया था। वहीं शितला नगर निवासी राम कुमार देवांगन के घर के बाहर रहे उनकी मोटर साईकिल पैशन प्रो को दिन दहाड़े चुरा लिया गया था। हालांकि बाइक चोर पुलिस की पकड़ में आ गया था, लेकिन राजेन्द्र देवांगन के घर पर हुई सोना चांदी और नगद की चोरी की वारदात का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। इसी बीच चोरों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है।