दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में अब रविवार को भी दुकानें खोली जा सकेंगी। अब तक चल रहे पूर्ण लॉकडाउन को शिथिल करते हुए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इस संबंध में गुरुवार को निर्देश जारी दिया गया था, जिसे आज प्रसारित किया गया है। इसके मुताबिक अब रविवार को भी आधे दिन तक दुकानें खोली जा सकेंगी, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करना होगा। इसके बाद से लेकर दूसरे दिन सुबह तक पूर्ण लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। रविवार को ब्यूटी पार्लर व सेलून शाम 7 बजे तक खोली जा सकेंगी। वहीं विवाह प्रयोजन के लिए इन हाउस डायनिंग की सुविधा सहित मैरिज हाल, होटल व रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक अनुमति रहेगी।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए रविवार को भी दुकानें खोलने की अनुमति दी जा रही है। नवीन आदेश के मुताबिक प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के स्थायी व अस्थायी दुकानें, शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल व सब्जी मंडी व बाजार, अनाज मंडी, शो रूम, क्लब, मदिरा दुकानें, ठेला, पार्क व जिम आदि रविवार को दोपहर 2 बज तक खोले जा सकेंगे। रविवार को दोपहर 2 बजे के बाद पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। सि दौरान केवल अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल दुकान, पेट्रोल पम्प, उचित मूल्य की दुकानें, एलपीजी, पेट शॉप, न्यूज पेपर, दूध, फल, सब्जी की दुकानें खुल सकेंगी। इसके अलावा विवाह प्रयोजन के लिए इन हाउस डायनिंग की सुविधा सहित मैरिज हाल, होटल व रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक अनुमति रहेगी।
इन्हें अब भी नहीं अनुमति
0 स्विमिंग पुल, सिनेमा हाल व थियेटर।
0 वाटर पार्क, थीम पार्क व भीड़-भाड़ वाले स्थल।
0 स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास सभी बंद रहेंगी।
0 हास्टल खुलेंगे, लेकिन केवल परीक्षा वाले विद्यार्थियों को अनुमति
0 सभी प्रकार के जुलूस, धार्मिक सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से बैन रहेगा।
0 खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे।
0 चौपाटी जैसे स्थलों पर भी बंदिश रहेगी।