दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। शहर के पटेल चौक से इंदिरा मार्केट जाने वाले मार्ग पर काबिज बेजा कब्जाधारियों का जल्द ही विस्थापन किया जाएगा। कब्जाधारियों के व्यवस्थापन के स्थलों का जायजा दुर्ग निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने आज लिया। कब्जाधारियों ने ही चिंहित कर इन स्थलों पर विस्थापित होने के लिए सहमति जताई है।
बता दें कि पटेल चौक से इंदिरा मार्केट जाने वाले मार्ग, तथा मोती कांप्लेक्स के पास काबिज कब्जाधारियों को कुछ वर्ष पूर्व बेदखल कर दिया गया था। बाद में राजनैतिक संरक्षण के चलते ये कब्जाधारी फिर से बेदखली वाली जगह पर फिर से काबिज हो गए थे। इस मामले पर बिलासपुर हाइकोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई थी। जिस पर कोर्ट ने भी बेजा कब्जा को हटाए जाने का आदेश दिया था। इसके बावजूद निगम प्रशासन की इच्छा शक्ति के आभाव व राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते इन्हें बेदखल नहीं किया जा सका था।
कब्जाधारियों को उचित स्थान पर व्यवस्थापन दिलाकर उन्हें विस्थापित किए जाने की पहल आयुक्त हरेश मंडावी ने की है। इस मुद्दे को लेकर पिछले दिनों फुटकर व्यापारी संघ ने आयुक्त से मुलाकात की थी और व्यवस्थापन के लिए रिक्त भूखंडों की जानकारी दी थी। व्यवस्थापन के लिए कब्जाधारियों ने निगम प्रशासन को पुराने देशबंधु औषधालय, पशु चिकित्सालय के रिक्त भूखंड सहित दो अन्य स्थलों का सुझाव दिया है। इन स्थलों पर कब्जाधारी विस्थापित होने के लिए सहमत है। कब्जाधारियों के सुझाएं गए स्थलों का आज निगम आयुक्त द्वारा मौका मुआयना किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के 58 कब्जाधारियों का उचित व्यवस्थापन किया जाना है। इसके लिए चिंहित स्थलों का निरीक्षण किया गया है। वर्तमान में यह स्थल किसके आधिपत्य में है इसका परीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि निगम का प्रयास रहेगा कि इन्हें दुकानें बनाकर उचित व्यवस्थापन प्रदान किया जाए।
दुर्ग मार्केट का ही कब्जाधारियों का होगा, या अन्य वार्ड में कब्जाधारियों पर भी कोई गाज़ गिरेगी या वही धाक के तीन पात रहेंगें,
सरकार / साहेब आप सभी वार्ड के कब्जाधारियों पर तत्काल कार्यवाही कीजिये….आगे आप तो समझदार है