रायपुर जिले के नए सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 253 पदों पर होगी भर्ती, 24 जून अंतिम तिथि

रायपुर। रायपुर जिले में प्रारंभ होने वाले नए सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी। रही है। भर्ती के व्याख्यता, शिक्षक, सहायक शिक्षक व्याख्याता, व्यायाम शिक्षक, कंप्यूटर टीचर, प्रधान पाठक, से लेकर चपरासी और चौकीदार जैसे कुल 253 पदों पर होगी। आवेदन किए जाने की अंतिम तिथि 24 जून निर्धारित है।
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्तियों के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://deoraipur.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का स्टेप्स दिया गया है। आवेदन 24 जून तक किए जा सकते है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।  
भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  प्राप्त कर सकते हैं।  
इन स्कूलों में दी जाएगी नियुक्ति
रायपुर जिले में इस साल 6 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं। इनमें माता बिन्नी बाई सोनकर अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय भाठागांव, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय माना कैंप के अलावा कुरा धरसींवा, अभनपुर, आरंग और नेवरा में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए। व्याख्याता के लिए 38100 रुपए, शिक्षक 35400 रुपए, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला को 35400 रुपए, प्रधान पाठक मिडिल स्कूल को 38100 रुपए, सहायक शिक्षक 25300 रुपए, व्यायाम शिक्षक 35400 रुपए, कम्प्यूटर शिक्षक 35400 रुपए, ग्रंथपाल को 22400 रूपए, प्रयोगशाला सहायक और सहायक ग्रेड-2 को 25300 रुपए, सहायक ग्रेड-3 के लिए 19500 रुपए का मानदेय दिया जाएगा।