कोरबा (छत्तीसगढ़)। जिले में लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने पर कार्रवाई का भय दिखाकर वसूली करने के आरोप में पुलिस ने चार कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8 मिडिया संस्थानों के आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं, जिनकी पड़ताल पुलिस कर रही है।
जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरसवानी गांव में दुकानदारों से जबरन वसूली करने के आरोप में पुलिस ने जांजगीर—चांपा जिले के चार कथित पत्रकार सुखसागर माथुर (40 वर्ष), राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल (36 वर्ष), पवन कुमार नामदेव (34 वर्ष) और कीर्तन पटेल (29 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है और इस दौरान दुकानों को शाम छह बजे तक ही खुलने की छूट दी गई है, वहीं रविवार को जिले में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए गए हैं।
रविवार को चारों कथित पत्रकार फरसवानी गांव पहुंचे और वहां दुकानदारों को दुकान बंद नहीं करने के कारण कार्रवाई करवाने की धमकी देने लगे। इस दौरान आरोपियों ने गांव के दुकानदारों से इसके एवज में कथित रूप से पैसों की वसूली भी की। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस में कर दी। बाद में पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि कथित पत्रकारों से अलग अलग मीडिया संस्थानों के आठ परिचय पत्र बरामद किये गये हैं, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से 6900 रुपए नगद, चार मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।