रिसाली (छत्तीसगढ़)। रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में 3 करोड़ 67 लाख रुपये विकास कार्यों किए जाने की आधारशिला आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रखी। उन्होंने निगम क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों पर भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मंत्री साहू ने कहा कि स्वीकृत कार्यों के जल्द ही प्रथमिकता के आधार पर प्रारंभ किया जाएगा।
नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के मुख्य मार्ग कृष्णा टाॅकिज सड़क का डामरीकरण 1 करोड़ 49 लाख 60 हजार की लागत से होगा। मंत्री साहू ने कृष्णा टाॅकिज रोड पर होने वाले डामरीकरण कार्य के लिए नारियल फोड़कर और 3 करोड़ के नाली, सीसी रोड, सामुदायिक भवन समेत उद्यान निर्माण भूमिपूजन शिलालेख का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष तुलसी साहू, आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, एल्डरमेन संगीता सिंह, विलास बोरकर, डोमार देशमुख, अनुप डे, प्रेमचंद साहू, कीर्तिलता वर्मा, तरूण बंजारे, फकीर राम, निवृत्तमान पार्षद केशव बंछोर, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, हेमंत बंजारे, जहीर खान, जितेन्द्र साहू, राजेन्द्र रजक आदि उपस्थित थे।
ओपन जिम का उद्घाटन
भूमिपूजन के दौरान गृहमंत्री ने तालपुरी बी ब्लाॅक में लगाए गए ओपन जिम का लोकार्पण शिलालेख अनावरण कर किया। इस दौरान गृहमंत्री ने ओपन जिम में लगाए व्यायाम उपकरण का अवलोकन भी किया। बता दें कि गृहमंत्री ने रिसाली निगम क्षेत्र के 30 अलग-अलग स्थानों में ओपन जिम स्टाल करने राशि स्वीकृत कराया है।
मुक्तिधाम में फ्रीजर उपलब्ध कराया
क्षेत्रिय विधायक व मंत्री ने आवश्यकता के अनुरूप सभी क्षेत्रों और वर्ग के लिए कार्य योजना तैयार कर विकास को गति दे रहे है। उन्होंने रिसाली मुक्तिधाम में 2 बाॅडी फ्रिजर भी उपलब्ध कराया है। जिसका उपयोग शोक संतप्त परिवार अंतिम संस्कार के पूर्व शव को सुरक्षित रखने कर सकते है।
मंत्री ने दिए निर्देश
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि व नागरिकों से पेयजल की जानकारी ली। रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे, नोडल अधिकारी रमाकांत साहू व कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर को निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में गंदा पानी की शिकायत है वहां पेयजल उपलब्ध कराने उचित व्यवस्था करे। स्थाई समाधान निकालते हुए वाटर प्यूरीफिकेशन मशीन (3 जगहों) पर स्टाल कराने की व्यवस्था करे।
इन विकास कार्यों के लिए किया गया भूमिपूजन
कृष्णा टाॅकिज रोड दुर्गा मंच, वार्ड 23 प्रगति नगर रिसाली सड़क 1 नाली – 8 लाख, वार्ड 23 प्रगति नगर सड़क 4 नाली निर्माण – 9 लाख, आजाद मार्केट चौक से हाई स्कूल तक डामरीकरण – 1.49 करोड़, वार्ड 25 आशीष नगर पश्चिम सड़क 3 रोड निर्माण – 10 लाख, वार्ड 26 अवधपुरी नाली व पुलिया निर्माण – 13.73 लाख, वार्ड 26 अवधपुरी श्याम नगर में सामुदायिक भवन निर्माण – 5 लाख, वार्ड 3 रूआबांधा शनिचरी बाजार से यादव चौक डामरीकरण – 49.86 लाख, एचएससीएल काॅलोनी रूआबांधा,
वार्ड 4 रूआबांधा पूर्व में नाली निर्माण – 8 लाख, वार्ड 4 रूआबांधा पूर्व बड़ी पुलिया तक नाली – 8 लाख, वार्ड 5 एचएससीएल काॅलोनी नाली निर्माण – 4 लाख, वार्ड 5 एचएससीएल काॅलोनी पेवर ब्लाॅक – 10 लाख, वार्ड 5 एचएससीएल काॅलोनी में सिंचाई विभाग नहर पुलिया – 1 लाख,
वार्ड 5 रूआबांधा सेक्टर में पेवर ब्लाॅक – 5 लाख, वार्ड 5 रूआबांधा सेक्टर में यादव समाज भवन – 15 लाख, वार्ड 1 तालपुरी बी ब्लाॅक टंकी के नीचे गेट व फैसिंग – 1 लाख, वार्ड 1 तालपुरी बी ब्लाॅक केटट गार्ड निर्माण – 2.4 लाख, वार्ड 1 तालपुरी बी ब्लाॅक जूही ब्लाॅक में प्रसाधन निर्माण – 5 लाख, वार्ड 1 तालपुरी बी ब्लाॅक जूही ब्लाॅक ए में प्रसाधन निर्माण – 5 लाख, वार्ड 1 तालपुरी बी ब्लाॅक मेनगेट में प्रसाधन निर्माण – 5 लाख, वार्ड 1 तालपुरी बी ब्लाॅक खेल मैदान निर्माण – 10.13 लाख, वार्ड 2 रूआबांधा उत्तर आजाद चौक निकट नाली निर्माण – 3.50 लाख, वार्ड 2 रूआबांधा उत्तर घनश्याम चंदेल घर के पास नाली – 3 लाख, वार्ड 2 रूआबांधा उत्तर सामुदायीक भवन (बौद्ध समाज) – 10 लाख, वार्ड 3 रूआबांधा दक्षिण शनिचरी बाजार में पेवर ब्लाॅक – 8 लाख, वार्ड 3 रूआबांधा दक्षिण सत्यम चौक सीसी रोड – 8 लाख।