दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ग्राम सिलोदा में युवक के हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। वारदात में शामिल मृतक के दो दोस्तों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आरोपियों ने शराब पीने पर उपजे विवाद को लेकर युवक की हत्या करना स्वीकार किया है।
बता दें कि अंजोरा पुलिस द्वारा महमरा-सिलोदा मार्ग स्थित बाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया था। युवक का गला घोंटने के बाद सिमेंट के पोल से उसका सिर कुचल कर हत्या किए जाने की जानकारी सामने आई थी। वहीं युवक की शिनाख्त बघेरा एसटीएफ कालोनी के समीप अटल आवास निवासी निलेश सोनवानी (23 वर्ष) के रूप में हुई थी। पुलिस द्वारा आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसमें एक बाइक पर सवार तीन युवकों को महमरा से सिलोदा की ओर जाते देखा गया। पतासाजी बाद युवकों पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें युवकों ने बताया कि उनका शराब पिलाने को लेकर निलेश से विवाद हुआ था। तीनों ने नयापारा शराब भट्टी से शराब खरीदी। जिसके बाद तीनो महमरा सिलोदा सीमा पर नाला के पास पहुंचे। जहां पहले दोनों ने मिलकर निलेश का गला घोंटा। उसके अधमरा होने पर उसके सिर फेंसिंग का सिमेंट पोल पटक दिया था। इस मामले में पुलिस द्वारा ग्राम कोटनी निवासी आरोपी पारस निषाद और चौवाराम चंद्राकर उर्फ नंदू के खिलाफ दफा 302 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
