दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जेवरा सीरसा थाना अंतर्गत ग्राम बासिन में मंगलवार की देर रात आगजनी की घटना हो गई। आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया था। जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर काबू पाया। आग के लगने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आगजनी की यह घटना रात लगभग साढ़े दस बजे हुई। आग ने फैलते हुए तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का असफल प्रयास किया। जिसके बााद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लगभग 8 गाड़ी पानी की मदद से अग्निशमन कर्मियों ने 4 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के दौरान छज्जा व एंगल राड गिरने से एक दमकल कर्मी के जख्मी होने की खबर है।
बैकअप के लिए चंदूलाल कोविड-19 अस्पताल कचांदूर में तैनात अग्निशमन दल को भेजा गया। वहीं ए.सी.सी सीमेंट अग्निशमन दल भी बैकअप के लिए भेजा गया था। आग पर काबू पाने में दल में शामिल अग्निशमन कर्मी एफ प्रवीण बारा, भगवती बंजारे, नागेश मारकंडे, पराग भोसले, अवतार सिंह, जागेंद्र मारकंडे
नगर सैनिक जवान राजू लाल, योगेश्वर साहू ,शारदा प्रसाद की विशेष भूमिका रही।
