दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में जारी अनलॉक प्रक्रिया के तहत कुछ और व्यवसायों को संचालित किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार जिले में प्रिंटिंग, कलर लैब व फोटो फ्रेम के व्यवसाय संचालित किए जा सकेंगे। इसके लिए सोमवार, बुधवार व शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है, इन व्यवसाय से संबंधित दुकानों के खोले जाने की समय सीमा सुबह 11 बजे से 5 बजे तक निर्धारित की गई है। वहीं कृषि गतिविधियों के मद्देनजर मंडियों को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित किए जाने की अनुमति दी गई है।
