दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण से छत्तीसगढ़ के साथ दुर्ग जिले को काफी हद तक राहत मिली है। इसके बावजूद लॉकडाउन से नागरिकों को राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। संक्रमण घटने के बाद भी लॉकडाउन हटाने से फिर से संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा बरकरार है। इसे देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान मौजूदा प्रतिबंधों में कुछ हद तक रियायत दी जा सकती है, लेकिन बाजार खोलने जैसी स्थिति नहीं होगी। रियायतों पर शनिवार को कोर कमेटी में समीक्षा के बाद कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे द्वारा घोषणा की जाएगी।
कोरोना संक्रमण के कारण जिले में करीब डेढ़ महीने से लॉकडाउन चल रहा है। सबसे पहले पिछले माह 6 से 14 अप्रैल तक पहले टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। बाद में इसे पहले 19 अप्रैल और बाद में 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। इस बीच संक्रमण नियंत्रित नहीं होने पर फिर से लॉकडाउन 6 मई तक बढ़ाया गया था। बाद में इसे बढ़ाकर 17 मई की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया था। इस बीच जिले में थोड़ी राहत की खबर आई है। जिले में प्रदेश के दूसरे जिलों की तुलना में संक्रमण की दर घटा है। लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य स्तर की समीक्षा में तात्कालिक तौर पर लॉकडाउन हटाने की स्थिति में दोबारा संक्रमण बढऩे की आशंका व्यक्त की गई है। इसे देखते हुए जिले सहित पूरे प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसी के तहत कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भी जिले के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है।
कोर कमेटी करेगी रियायतों पर फैसला
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर 2 बजे प्रदेश स्तरीय वीडियो क्रांफ्रेंसिंग की जाएगी। इसमें पूरे प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसमें लॉकडाउन की मियाद और रियायतों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके बाद जिला स्तर पर अफसरों की कोर कमेटी की बैठक में अंतिम फैसला किया जाएगा। जिले के अफसर कहां कितना रियायत दी जाएगी इसका फैसला करेंगे।
रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
पिछली बार लॉकडाउन में आंशिक रियायत के साथ ही प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन का फैसला किया गया था। रविवार को केवल अस्पताल, क्लिनिक, मेडिकल दुकान, पेट्रोल पम्प, एलपीजी, पैट शॉप, न्यूज पेपर, दुग्ध वितरण और होम डिलीवरी की छूट रहती है। बताया जा रहा है कि इस बार भी रविवार को पूर्ण लॉकडाउन को बरकरार रखा जाएगा।
