दुर्ग (छत्तीसगढ़) रवि ठाकुर। राज्य शासन के निर्देश पर प्रदेश में 18 से 45 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन आज से प्रारंभ हो गया है। वैक्सीनेशन को लेकर एपीएल व बीपीएल परिवार के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिसके चलते दुर्ग निगम क्षेत्र में निर्धारित किए गए सभी केंद्रों में सवेरे से ही हितग्राहियों का जुटना प्रारंभ हो गया था। सभी सेंटरों में युवक-युवतियों की लंबी लाइन देखी गई। दोपहर तक प्रायः सभी केंद्रों में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर ली थी।
बता दें कि बिलासपुर हाइकोर्ट की नाराजगी के बाद प्रदेश में अंत्योदय के साथ बीपीएल व एपीएल कार्डधारी परिवारों के युवाओं का टीकाकरण आज शनिवार से प्रारंभ किया गया है। राज्य शासन के निर्देश पर तीनों ही वर्गो के लिए अलग अलग टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की गई है। इन टीकाकरण केंद्रों में प्रतिदिन वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार युवाओं का वैक्सीनेशन प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा।
दुर्ग निगम क्षेत्र मे बनाए गए नए केंद्र
दुर्ग शहरी क्षेत्र में निगम प्रशासन द्वारा एपीएल व बीपीएल श्रेणी के हितग्राहियों के लिए 2-2 नए वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है। एपीएल कार्डधारियों के लिए आर्यनगर के तुलाराम स्कूल तथा पद्मनाभपुर के नवीन स्कूल को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। वहीं बीपीएल वर्ग के आदित्य नगर नवीन प्राथमिक शाला और पोटिया के शासकीय स्कूल को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। वहीं अंत्योदय वर्ग के लिए पूर्व में निर्धारित केंद्र सिकोला भाठा व नयापारा केंद्र में वैक्सीनेशन किया जा रहा है।