पंचायत चुनाव के बाद यूपी में नहीं थम रहा हिंसा का दौर, बाराबंकी में फेंके गए हथगोले

नई दिल्ली। यूपी में पंचायत चुनाव के बाद हिंसा थम नहीं रही है। आए दिन मारपीट, पत्थरबाजी, गोलीबारी व हथगोला फेंके जाने की खबरें सामने आ रही है। इस हिंसा में कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है।
यूपी में पंचायत चुनाव का परिणाम अब हिंसक रूप ले लगा है। बाराबंकी जिले में एक दिन पहले चुनावी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई, जिसमें एक शख्स को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिय गया। जिसके बाद दबंगों ने घर की छतों पर हथगोले फेंके। इसमें आठ लोग घायल हुए हैं जो जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं। काफी देर तक दबंगों का तांडव गांव में चलता रहा। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने हथगोले फेंके जाने का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। घटना बाराबंकी जनपद के थाना जहांगीराबाद इलाके के बेरिया गांव की है।
पंचायत चुनाव के परिणामों के बाद दबंगों ने लाठी-डंडों से वसीम नाम के शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल वसीम के मुताबिक, वह चुनावी तकरार में हो रही लड़ाई को शांत कराने गए थे। गंभीर रूप से घायल वसीम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद बवालियों ने घर की छतों से हथगोले फेंके, इसमें आठ लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक मामला शांत कराया। हालात के मददेनजर दूसरे दिन गांव पीएससी तैनात कर दी गई है।
हरदोई में माधौगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत हसनपुर ज्योली में निर्वाचित प्रधान वीरेंद्र और उसके समर्थक प्रधानी का चुनाव लड़े एक प्रत्याशी के समर्थक दिनेश के घर के बाहर जीत के बाद हंगामा करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी, डंडो व चाकू से हमला बोल दिया। इससे घायल दिनेश की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई।
औरैया में महू निवासी पूर्व फौजी मनोज सिंह (58) गांव से ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े थे। मंगलवार सुबह गांव के बाहर मंदिर के पास उनका शव पड़ा मिला। मनोज के सिर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। मनोज के भाई आमोद सिंह ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। हमीरपुर में मझगवां थाने के खड़ाखर गांव निवासी एक महिला ने बताया रविवार को गांव में प्रधान का चुनाव जीतने पर कुछ लोग रात भर हंगामा कर डीजे बजाकर नाचगाना करते रहे। सुबह भतीजी घर से निकली तो  आरोपियों ने उसको जबरन पकड़ कर डीजे पर नचाया। विरोध करने पर उनके पति और अन्य लोगों के साथ मारपीट की। घाटमपुर में कोतवाली क्षेत्र के गांव बेंदा में बलवान प्रजापति ने ग्राम प्रधान पद के चुनाव में निवर्तमान प्रधान विकास यादव को शिकस्त दी।
नवनिर्वाचित प्रधान के चचेरे भाई भोला प्रजापति ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे वह चाचा राजलाल और कुछ साथियों के साथ गांव के ही गुरुचरन व पंडा प्रजापति को नाली के विवाद को लेकर समझाने गए थे, इस बीच गुरुचरन ने दबाव बनाने के लिए अपने पक्ष से पूर्व प्रधान विकास यादव को फोन कर बुला लिया। विकास साथियों के साथ मौके पर आ धमके। आरोप है कि दबंग पूर्व प्रधान व समर्थकों ने गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर जान की धमकी देते हुए लाठी-डंडों से हमला कर पथराव करना शुरू कर दिया।