कवर्धा (छत्तीसगढ़) जयराम लोधी। बिजली के करंट की चपेट में आने से 4 गोवंशो की मौत होने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को आंधी-तूफान में बिजली का तार टूट कर खेत में गिर गया था। जिससे करंट प्रवाहित था और खेत में पहुंचने पर गायों को करंट लग गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसा कवर्धा जिले के सहसपुर लौहारा ब्लाक की ग्राम पंचायत डोरली में घटित हुआ है। बुधवार को आए तूफान से खेत में बोरवेल की सप्लाई लाइन का तार टूट कर खेत पर गिर गया था। जिसमें करंट प्रवाहित था। आज रोज की भांति चरवाहा तिहरु यादव मवेशियों को चराने ले गया था। इसी दौरान खेत में मवेशी करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही चार मवेशियों की मौत हो गई। मृत मवेशियों के मालिक बंसी कौशिक, पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर, दुर्गा राम निषाद, राजू राजपूत के बताए गए हैं।
