यूपी पंचायत चुनाव : मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में भाजपा को झटका, महज 20 फीसदी प्रत्याशी जीते

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देर रात पंचायत चुनाव का परिणाम जारी किया गया। हालांकि प्रशासन ने किस पार्टी के कौन सा उम्मीदवार जीता उसके मुताबिक लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन पंचायत चुनाव में पार्टियों ने अपने समर्थित उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। उनकी लिस्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी 16 सीट जीतने का दावा कर रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी कुल पंचायत चुनाव के 40 सीटों में सिर्फ 8 पर सिमट कर रह गई। बहुजन समाज पार्टी 5 सीटों पर, कांग्रेस दो, अपना दल दो, सुभासपा दो और निर्दलीय चार प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है।