दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 से 45 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन आज से प्रारंभ हो गया है। पहल दिन दुर्ग निगम क्षेत्र में बनाए गए दो केंद्रों में काफी कम संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। शाम पांच बजे तक दुर्ग निगम को दोनों केंद्रों में कुल 42 लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाए जाने की जानकारी मिली है। वैक्सीनेशन के प्रति युवाओं की पहले दिन आई अरूचि का कारण जागरूकता की कमी माना जा रहा है।
बता दें कि देश भर में आज एक मई से 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार पहले गरीब तबके के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। आज अंत्योदय कार्डधारियों के वैक्सीनेशन के लिए दुर्ग निगम क्षेत्र में नयापारा और सिकोला भाठा क्षेत्र में दो वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए है। इन वैक्सीनेशन केंद्रों में प्रतिदिन चिंहित 100-100 हितग्राहियों का वैक्सीनेशन किया जाना है।
शनिवार को पहले दिन इन केंद्रों में वैक्सिनेशन का कार्य लगभग 2 बजे से प्रारंभ हुआ। शाम पांच बजे तक नयापारा केंद्र में 22 तथा सिकोला भाठा केंद्र में 20 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। नयापारा केंद्र प्रभारी एई आर. के. पांडेय ने बताया कि दोपहर बाद से वैक्सीनेशन प्रारंभ होने के कारण हितग्राहियों के आने की संख्या कम रही। कल प्रातः 10 बजे से वैक्सीनेशन प्रारंभ है जाएगा। जिसमें सभी चिंहित हितग्राहियों के आने संभावना है। वहीं वार्ड पार्षद मनीष साहू ने कम हितग्राहियों के पहुंचने का कारण जागरूकता की कमी को बताया। उन्होंने कहा कि इसके लोगों के घरों में जाकर जागरूक किए जाने की आवश्यकता है, ताकि युवा प्रेरित होकर वैक्सीन लगवाने आगे आएं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन सुरक्षा कवच है। राज्य शासन द्वारा निःशुल्क दी गई व्यवस्था का लाभ उठाने की अपील उन्होंने सभी पात्र युवाओं से की है।
