दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम दुर्ग में कार्यरत महिला कर्मियों को गर्भ काल के दौरान राहत प्रदान किए जाने कि निर्णय लिया गया है। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।
गर्भवती कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु उनकी पसंद विभाग में नियुक्त कर आराम प्रदान किया जाएगा। साथ ही मांग पर उन्हें मातृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा। आयुक्त मंडावी ने बताया कि महिला कर्मचारियों को गर्भवती होने के कारण कार्य करने में परेशानी हो रही है, तो वे अपनी ड्यूटी अस्थाई रूप से परिवर्तन करने के लिए अपना आवेदन उनके समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।
नियमानुसार दिया जाएगा मातृत्व अवकाश
आयुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। गर्भवती कर्मचारियों को आवेदन करने पर तत्काल मातृत्व अवकाश प्रदान की जाएगी । इसके लिए वे आयुक्त कार्यालय में सीधे आवेदन कर सकते हैं ।

