एस्मा एक्ट : महामारी काल में लापरवाह 8 चिकित्सा अधिकारियों को दिया गया नोटिस

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश में कोविड संकट को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यक स्थिति के चलते एस्मा एक्ट लागू है। इसके बावजूद कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी पर तैनात किए गए चिकित्सा कर्मी लापरवाही बरत रहें हैं और ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इसे जिला प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। ड्यूटी से नदारद जिम्मेदारों को नोटिस भेज जवाब तलब किया जा रहा है।
प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मरीजों के इलाज एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं हेतु विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी 21 अप्रैल से चंदूलाल चंद्राकर हास्पिटल में लगाई गई थी। इनमें 8 चिकित्सा अधिकारिया को अब तक उपस्थिति नहीं देने के कारण कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शो काज नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने इन्हें प्रदेश में प्रभावी एस्मा एक्ट के अंतर्गत ड्यूटी में तत्काल उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। अन्यथा की स्थिति में महामारी एक्ट के अंतर्गत इनका पंजीयन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राज्य में 15 अप्रैल से एस्मा एक्ट लागू है जिसके तहत समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं तथा डाक्टर, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक सेवाओं में शामिल किया गया है।