कोरोना मरीजों के लिए रेलवे करे आइसोलेशन कोच संचालित, सीएमएचओ का डीआरएम को पत्र

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने डीआरएम रायपुर को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए रेलवे ने पूर्व में आइसोलेशन कोच को बनाए गए थे। जिनका उपयोग वर्तमान में इलाज के लिए नहीं किया जा रहा है। उन्होंने रेलवे के इन आइसोलेशन कोच कोरोना मरीजों के इलाज के लिए संचालित कराने कहा है। ताकि रेलवे कर्मचारियों के लिए एवं उनके परिजनो तथा अन्य कोविड मरीजों के लिए इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध हो सके। सीएमएचओ ने अपने पत्र में लिखा है कि आइसोलेशन कोच में ऑक्सीजन बेड के साथ ही मेडिकल स्टाफ की सुविधा भी उपलब्ध कराएं ताकि कोरोना मरीजों को उचित इलाज मिल सके। बता दें कि दुर्ग जिले में रेलवे का बड़ा स्टॉफ़ निवास करता है साथ ही इनके परिजन भी काफी संख्या में है। आइसोलेशन कोच आरंभ हो जाने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।