कोराना के नए केसों में तेजी से हो रहे इजाफे के बीच ब्रिटेन ने भारत को ट्रैवल रेड लिस्ट में डालने का फैसला किया है। कोरोना के ताजा मामलों में आए जबर्दस्त उछाल के बीच ब्रिटेन ने भारत पर सख्त यात्रा प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। कोरोना हालात के मद्देनजर पीएम बोरिस जॉनसन की नई दिल्ली यात्रा रद्द होने के कुछ घंटों बाद यह फैसला आया है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हेनकॉक ने कहा, ब्रिटेन की देशों की ‘रेड लिस्ट’ में भारत को जोड़ा जा रहा है। ब्रिटेन और आयरिश लोगों के अलावा भारत से किसी का भी आना प्रतिबंधित किया जा रहा है, इन लोगों को भी वापसी पर सरकार की ओर से चिंहित होटल में 10 दिन के लिए क्वारंटाइन रहना होगा।