वैक्सीनेशन : अब 1 मई से देश का हर युवा लगवा सकेगा कोरोना वैक्सीन, सरकार ने दी अनुमति

नई दिल्ली। देश में मई माह से कोरोना टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जाएगा और एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी टीका लगवा सकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से सोमवार को कोरोना स्थिति को लेकर की गई लगातार बैठकों के बाद केंद्र सरकार ने यह ऐलान किया। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत सभी व्‍यस्‍कों का टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार को देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के एक दिन बाद केंद्र सरकार का यह फैसला आया है। देश के ज्‍यादातर राज्‍यों में कोरोना के केसों की संख्‍या बढ़ने के चलते कई राज्यों से ऑक्सीजन तथा दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।
बता दें कि कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार की ओर से सबसे पहले हेल्‍थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वकर्स का टीकाकरण कराया था। इसके बाद 60 वर्ष से अधिक और उसके बाद 45 वर्ष से अधिक लोगों के वैक्‍सीनेशन को मंजूरी दी गई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘
सरकार पिछले एक साल से अधिक समय से सरकार इस दिशा में जीतोड़ प्रयास कर रही है कि भारत के अधिकतम लोगों को सबसे कम समय में कोरोना वैक्‍सीन लगाई जाए।