दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम दुर्ग के विवेकानंद सभा भवन में दुर्ग शहर के कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए 120 ऑक्सीजन बेड की बहुत जल्द व्यवस्था की जाएगी । इस संबंध में आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने मेडिकल अफसरों के साथ बैठक में चर्चा की। बैठक में आयुक्त हरेश मंडावी और जैन समाज के पदाधिकारी भी शामिल थे।
बैठक में महापौर बाकलीवाल ने कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस स्थिति में संक्रमितों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने कोविड-19 केयर सेंटर की संख्या बढाएं जाने की जरूरत है। इन कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं का होना भी जरूरी है। नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में इस कार्य के लिए जैन समाज सहित अन्य सामाजिक संस्थाएं सहयोग देने सामने आई है।
उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के माध्यम से विवेकानंद सभा भवन में कोविड केयर सेंटर संचालित किया जाएगा। जहां 120 ऑक्सीजन बेड के साथ डॉक्टर, नर्स, मेडिसिन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इस कोविंड केयर सेंटर में जैन समाज की ओर से चाय नाश्ता व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में सीएमएचओ श्री गंभीर सिंह ठाकुर, लाइव केयर के डॉ मनीष पारख, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी सहायक अभियंता जितेंद्र समैया, भवन अधिकारी प्रकाश थवानी उपस्थित थे।