दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद भी बसों में यात्रियों की बुकिंग के लिए आफिस संचालित करने वाले 4 ट्रेव्हल्स के खिलाफ निगम प्रशासन ने कार्रवाई की है। निगम अमले लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के चलते चारों ट्रेव्हल्स के बुकिंग आफिस को सील कर दिया है। सभी आफिस नया बस स्टैंड में संचालित है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाना भी दुर्ग निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने प्रस्तावित की है।
निगम प्रशासन को सूचना मिली थी कि नया बस स्टैण्ड में कतिपय ट्रेव्हल्स संचालकों द्वारा बुकिंग आफिस संचालित कराया जा रहा है। सूचना के आधार पर निगम अमला मौके पर पहुंचा और संचालित आफिसों के खिलाफ कार्रवाई की। लॉकडाउन का उल्लंघन पाए जाने पर सभी आफिस सील कर दिए गए।
इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, सहा. राजस्व निरीक्षक निशांत यादव, शशिकांत यादव, भुवन दास साहू, ईश्वर वर्मा, शोएब अहमद, विनीत वर्मा, लवकुश शर्मा महेन्द्र सोनटके उपस्थित थे।
इन ट्रेव्हल्स पर हुई कार्रवाई
नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा नया बस स्टैण्ड दुर्ग के मनीष ट्रेव्हल्स, नवीन ट्रेव्हल्स, मनोज ट्रवल्स तथा पायल ट्रेव्हल्स के बुकिंग आफिस को सील किया गया है।
सिर्फ आनलाइन ही करें बुकिंग
निगम आयुक्त मंडावी ने सभी बस ट्रेव्हल्स से अपील की है कि दी गई अनुमति अनुसार आनलाईन बुकिंग ही करें। कार्यालय का संचालन न करें। साथ ही बिना कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के यात्रियों को बुकिंग सुविधा उपलब्ध न कराए।