दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला न्यायालय परिसर में भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। इससे जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायाधीश पूर्व में ही संक्रमित हो चुके है। वहीं आज अति. लोक अभियोजक नागेश्वर यदु का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। इनके अलावा 3 अन्य अति. लोक अभियोजकों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर है। इस स्थिति को देखते गुए लोक अभियोजक बालमुकुंद चंद्राकर ने लोक अभियोजन कार्यालय को कुछ अवधि के लिए बंद रखे जाने का निर्णय लिया है।
बता दें कि अति. लोक अभियोजक नागेश्वर यदु कुछ दिनों पूर्व कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाए गए थे। उन्हें कल ही चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल में स्थिति गंभीर होने पर दाखिल कराया गया था। जहां आज उनका निधन हो गया। वहीं शासन की और से पैरवी करने वाले अति. लोक अभियोजक सत्येन्द्र ठाकुर, कंचन पांडेय और अरशद खान के भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर है।