कोरोना : अभिषेक मिश्रा हत्याकांड पर कल नहीं आएगा फैसला, डीजे भी हुए संक्रमित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ट्विन सिटी के लगभग 5 साल पुराने बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड पर कर भी फैसला नहीं सुनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण जिला में तालाबंदी की स्थिति के चलते जिले के विभिन्न न्यायालयों में नियमित कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है। इसी के चलते इस हत्याकांड पर फैसला भी टल गया है।

मामले पर सुनवाई की अगली तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गई है। वहीं इस मामले की सुनवाई कर रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण क्वारेंटाइन है।
बता दें कि जिला एवं सत्र न्यायालय में गंगाजली एज्युकेशन सोसाइटी के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा की हत्या का मामला विचाराधीन है। मामले में विचारण की प्रायः सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार सभी तीन आरोपी अभी भी जेल में निरुद्ध है। इस मामले में पिछली 31 मार्च को फैसला आने की संभावना थी, लेकिन कोरोना संक्रमण में अचानक आई तेजी के मद्देनजर तारीख को 9 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। इसी बीच प्रकरण पर सुनवाई कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव की 5 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव्ह होने रिपोर्ट आ गई। वहीं कोरोना के चलते जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया। लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए जिला न्यायालय सहित बाल व तहसील न्यायालयों में 14 अप्रैल तक के लिए नियमित सुनवाई पर रोक लगा दी गई। इन न्यायालयों में सिर्फ जमानत, रिमांड तथा सुपुर्दनामा आवेदनों पर ही विचार किए जाने के निर्देश जारी किए गए है।