नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, आज दुर्ग में हुई 2132 मरीजों की पहचान, 12 मौतें भी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग जिले में कोरोना संकरण की रफ्तार पर रोक नहीं लग पा रही हैं। जिसके चलते आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। गुरुवार को जिले में संक्रमित पाए जाने वालें मरीजों में जबरदस्त उछाल आया है। गुरुवार को रिकार्ड 2132 संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 बताई जा रही है। लॉकडाउन लगने के बाद के दिनों के ही आंकड़े ले तो इन तीन दिनों में कुल 5633 संक्रमित मरीज जिलें में मिले है वहीं 30 संक्रिमतों की मौत हुई है।
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के विशेष प्रयास किए जाने की जानकारी दी जाती रहती है। वहीं इलाज के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावे प्रशासन की ओर से किए गए है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण का प्रभाव रुकता नजर नहीं आ रहा है। यह स्थिति तब है जब कि जिले में संचालित अधिकतर जांच केंद्रों में टेस्टिंग की रफ्तार धीमी होने के कारण घंटों इंतजार करने के बाद संदिग्ध मरीज बिना जांच कराए ही वापस लौंट रहे है। संक्रमण की बढ़ती दर और मरीजों की मौतों में हो रहे इजाफा से स्पष्ट है कि प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावें जमीनी स्तर पर सहीं साबित नहीं हो रहे है।