कोरोना : थानखम्हरिया में नहीं हो रहा नियमों का पालन, नागरिकों में दहशत

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। बेमेतरा जिला के थानखम्हरिया में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू नियमों की जम कर धज्जियां उडाई जा रही है। खासतौर ने यहां संचालित शराब की दुकानव उसके आसपास के चखना सेंटर्स में नियमों की अनदेखी से स्थिति भयावह बनती जा रही हैं। वहीं प्रशासन इस पर रोक लगाने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है। इस स्थिति को लेकर क्षेत्र के वार्ड क्र. 2 के पार्षद विजय शर्मा ने 4ThNation टीम से चर्चा करते हुए चिंता जाहिर की है। देखें विडियों…
बता दें कि बेमेतरा जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए दुकानों के खुलने व बंद होने का समय निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही दुकानों का संचालन किया जाना निर्धारित किया गया है। इस प्रतिबंध का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के जमावड़े पर रोक लगाने का है। लेकिन क्षेत्र में संचालित शराब दुकान के आसपास इस प्रतिबंध का असर नजर नहीं आ रहा है। यहां शराब दुकान के अलावा संचालित चखना सेंटर्स में जमने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन असफल नजर आ रहा है। क्षेत्र में नियमों के पालन के लिए निगरानी की व्यवस्था न होने से यहां कभी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन और बिना मास्क के शराब खरीदते लोगों को देखा जा सकता है। चखना सेंटरों में यह भीड़ शराब दुकान के बंद होने के बाद भी नजर आती रहती है। इस पर प्रशासन की अनदेखी को लेकर यहां के लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो रहा है।