कचांदुर कोविड हास्पिटल से गायब नहीं है सामग्री, निगम के स्टोर रूम में रखी है सुरक्षित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कचांदुर स्थित कोविड हास्पिटल को मुहैया कराई गई सामग्रियां गायब नहीं है। इन्हें भिलाई निगम के जोन-2 कार्यालय के स्टोररुम में सुरक्षित रखाया गया था। यह जानकारी जोन-2 कमीश्नर पूजा पिल्लै ने दी है। उन्होंने बताया है कि कलेक्टर के आदेश पर इन सामग्रियों को हास्पिटल से हटा कर सुरक्षित रखाया गया था।

बता दे कि चंदूलाल चंद्राकर कोविड़ अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए भिलाई निगम प्रशासन द्वारा सामग्रियां उपलब्ध कराई गई थी। जिनमें पलंग, कैमरे, साउंड स्पीकर, आरओ वाटर स्सिटम आदि शामिल थे। इन सामग्रियों के अचानक गुम हो जाने से हडकंप मच गया था। तरह तरह के सवाल खड़े होने लगे थे। इस संबंध में निगम प्रशासन द्वारा अपना पक्ष जारी किया गया है। जोन कमीश्नर पूजा पिल्लै ने बताया कि सेंटर के पलंग ट्राइबल विभाग से मंगाये गए थे और इन्हें वापस करने निगम के सेंट्रल स्टोर में भेज दिया गया था। वहीं जरूरत के मुताबिक तुरंत उपलब्ध कराने के लिए सामग्री जोन-2 में ही रखी गई। जिन्हे कोविड केयर हास्पिटल में जरूरत के मुताबिक पुन: उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 24 कैमरों में से 8 कैमरे लगा दिये गए हैं और 16 अभी स्टाक में हैं। वाल साउंड स्पीकर की संख्या स्टाक में 8 है इनमें से अभी जरूरत के मुताबिक 3 स्पीकर लगा दिये गए हैं। 34 आरओ वाटर में से जरूरत के मुताबिक 18 लगा दिये गए हैं।
उन्होंने बताया कि चंदूलाल चंद्राकर कोविड हास्पिटल की सारी सामग्री सुरक्षित है और जोन 2 के स्टोर रूम में रखी है। हास्पिटल में कक्षाएं आरंभ कराने चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज के डीन ने कलेक्टर को पत्र लिखा था। उनके आदेश के पश्चात यहाँ से सामग्री हटाने के लिए 28 दिसंबर को लिखित आदेश दिया गया। इसके बाद से सारी सामग्री जोन-2 के स्टोर रूम में रखी गई थी। बता दें कि कोविड हास्पिटल को तैयार करने की जिम्मेदारी भिलाई निगम को दी गई थी और इसके लिए आवश्यक सामग्री भिलाई निगम ने ही मुहैया कराई थी।