दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को जहां 468 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी, यह संख्या आज मंगलवार को 690 दर्ज की गई। इस प्रकार से एक ही दिन में 222 संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज भी 4 संक्रमित मरीजों की डेथ हुई है। इस स्थिति को देखते हुए दुर्ग जिले में जल्द ही प्रशासन द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाए जाने की संभावना नजर आने लगी है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण में हो रही बढ़ौतरी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाईन जारी कर सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश जारी किए गए है। इसके बावजूद नागरिक मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कर रहे है। व्यापारी वर्ग भी अपने संस्थानों में अब तक ग्राहकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने संबंधी व्यवस्था नहीं कराए है। इस और प्रशासनिक अमले की अनदेखी संक्रमण को नियंत्रित किए जाने के सभी प्रयासों को असफल कर रहे है। प्रशासनिक अमले की कार्रवाई कुछ घंटों तक बाजार की निगरानी कर जुर्माना लगाए जाने तक ही सीमित है। अमले द्वारा न तो व्यापारियों द्वारा की जा रही गाइडलाईन की अनदेखी पर अब तक किसी भी प्रकार की सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस स्थिति के चलते जिला प्रशासन जल्द ही नगरीय क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने पर विचार कर सकता है।
